Posts

गुँथन

श्रीवृन्दावन श्रीवृन्दावन गुँथन गुँथन .... अहा ... कुछ क्षण के लिए रोक लिए हमें ... कृपा कर अपने पास बिठा दिए ... स्वतः आँख विश्राम लिए श्रीआचार्यवर के चरण कमलों पर ..... फिर गुँथन की आहट एक अद्वुत सुगन्ध भर दिया .... सखीजन के भाव रस गुँथने लगी ... एक एक भाव की कोमल कली से माला गूँथा गया .. सखियों की अति सरस मधुर सेवा कली , एक माला में पिरोए दिए ... चटकने महकने ... तब ... पियवर दूल्हिनी को सजाएँगे ... और ... और प्रेयशी ... जब उसी बरमला की एक छोर प्रियतम को पहना देगी ... भाँति भाँति की पाश से क्रीड़ा सजती .. आज मालापाश .. और .. भीतर झांक लो सखी ... रस वपु गुँथन ... इठलाती ... बलखाती ... शरमाती ... अकुलाती ... आह ... जैसे   जैसे एकरस की उम्मत उत्ताल तरंग झूम रहें ... एक एक रस बिंदु के अर्चन हेत ... प्रगाढ़ आलिंगन , चुम्बन और क्या क्या रति कला .. कौन जाने ... बलिजाऊँ   री ... नवल नागर नागरी जोरी पर .... वृंद रेणु भी मधुर मधुर भीगी भीगी श्रिंगार .. झरन .. गलन से

पीक की रेख चित्रकला

* पीक की रेख चित्रकला * श्रीवृन्दावन श्रीवृन्दावन श्रीवृन्दावन हुलसित , विकसित , प्रफुल्लित फूल कुँज के देहरी छूने , पूर्व नभ के रक्तिम प्रकाश , धीरे धीरे अग्रसर। सखी ने यह देख , रस्ता रोक दि। वार्तालाप से समय बाँचने लगी। कोई अवसर न छूट जाए भीतर ... नवल किशोरी अभी नींद भरे नैनों को मुकुलित करने प्रयास कर , फिर मूँद लिए ... प्रियतम संग मधुर रती केली स्मृति को पुनः सजीव किए ... अहा ... सघन रस वपु में ... कम्पन .. स्पंदन .. सिहरन ... कपोल पर पिय के शीतल परस फिर से प्रकम्पित कर दी रूप रंगीली को ... अपलक नैनों से रूप रस पान करते गए .. का कहूँ उन नैनों की बात ... आसक्ति की प्यास ... तुस्टी की आनंद .. तृषा की लोभ एक और से तो ... जीत की उमंग .. समर्पण की आश्वस्ति .. लज्जा की शील .. पुष्टि कराने की संतुष्टि ... और क्या क्या .. प्रियतम अपने करकमल बढ़ाए उस ललित अनुरंजित पीक रेखा की ओर - जो कपोल से अधर पल्लव तक बिछ गया था ... मध्य में , प्रिया जू थाम

रसीली विटिका

* रसीली विटिका * सुगंधित इलाइची के दाने , कपूर चूर्ण के शीतलता संग आरम्भ होते होते , पत्तों में छिपी अनुराग की लालिमा .. अहा ... उसमे केसर के रंग .. गुलकंद के मिठास ... श्रीफल के रस .... किसमिस की लचक ... मधु की चसक ... सखी की सेवा कभी गुलाब जल या फिर केवड़ा जल छिड़क देती है ... समेट लेती सब श्रिंगारों को और बांध देती है लौंग की सुगंध में ... चंदन की बिंदी लगा कर सजा देती है।। यह प्रस्तुति भी बड़ी रसीली है .. हर एक श्रिंगार से वार्ता कर कर , रस भीगे युगल के रुचि बताते हैं .... लो अब नूपुर बाँध ... और नृत्य भर लो ... करकँज से श्रीमुख तक ..... लास्यमयी चरवन .... न न कर्षण .. मर्दन ... आलिंगन . अहा ... सुरती क्रीड़ा में निमग्न ... कभी गौर त कभी श्यामल रसरंगमंच में नृत्य करती , पिघलती ... फिसलती ... परिमालित अरुणिम रस वर्षण ... सखी री ... युगल भर रहे हैं करकमल में यह प्रवाही सुरीली सुरती तरल रंग को ... हो हो होरी ... होरी की रसिया अब यह पंक भर लिए हैं

पिय निरखन मधु पान

* पिय निरखन मधु पान * उम्मत प्रियतम के लोचन कमल कहीं   अनुराग रंजित रसातुर अधर कमल पंखुड़ी बन मधु पान तो नहीं कर   रही ... कंद की मिठास से लिपटे कर्पूर की शीतलता ओढ़े - लौंग इलाइची , पान के नवीन पत्तों से रंग चुराके ... लालिमा भर दे उन कम्पित अधरों पर .. पिय के रसीली भाव की रंगीली स्पंदन ... पिया के सुगंधित मधु रस संग मिले ... कनक श्यामल रस वपू पर चित्रावली अंकन करते करते ... लहरते बलखाते .. माँझ - खमाज छेड़ते ... कतरा कतरा रंग भर रहे हैं कण कण में ... वृंद रेणू रेणु पर .. अहा सखी ... निहार तो .. Shree Hit Matan

दोऊ मरालों की हंसध्वनि गगन मंडल रंगा दिया सखी जू....

प्रफुल्ल पियप्यारी फूल डोल पर बैठे , अंश को भुजलताओं से घेरे क्या बात कर रहे थे ... कौन जाने री ।अभी नयन हँस उठी , तभी ... तभी ... अरुण अधर लज्जा से सिमट गयी ... भीतर की पूलकन स्पंदन विटिका की रस को धकेल दिया ... प्रिया जू के पंखुड़ी से अर्क ,   सुगंध बिखेर रहा था कि लाल जू   उस सिंदूरी सुगंध को साँसो में भरे वेणु सेवा को रच श्रृंगारित जीवन दे दिए .. दोऊ मरालों की हंसध्वनि गगन मंडल रंगा दिया सखी जू .... हौले - हौले ... धीर - अधीरे पाऊँ रात्रि दस्तक दे रही ... सखियों ने निकुँज मंदिर को और सघन कर , सौरभ छिड़क सुख सेज को मादकता में गीले किए ... कोमल फूल बिछा दिए .. यह कहके की सखी — उन फूलनी दोऊ को विश्राम प्रदान करना .. थिरकना मचलना ना ना ... ललित जोड़ी अब विराजे सखी जू ... हिय निकुँज में ... रमणीय रूप छटा वर्णन ना कर पाऊँ री चार तृषित नयनों की एक पिपासा ... अनवरत पीने के पश्चात भी अतृप्त ... एक तृषा ... फिर आगे की अब कैसे कहूँ .. तनिक

फिर हिंडोला, झूला, प्रीति झौंटा..

अभी ग्रीष्म को ठौर न मिला हैं ... कब में इतनी तपूँ की दयाबश मेघ उमड़ घुमड़ बरस जाए .... फिर हिंडोला , झूला , प्रीति झौंटा .... बौछार रस का ... भीगी गीली श्रिंगार की नवीन चित्रावली ...   बस बस .. और ना कहो .. रजनी तो अभी खिली है .. कली से फूल .. सुगंध झराना है अब ... श्याम - गौर रति रस रंग अभिसार .. शीतल बूँदे ... झीलमिल जगमग टपकन .. सराबोर करने को आतुर ... केली क्रीड़ा आनंद   तो रंगीली रसीली चिकनी सौरभित पंक बन गयी री .... श्रीश्यामाश्याम श्रीश्यामाश्याम Shree Hit Matan

आजु तौ जुवति तेरौ वदन *आनंद* भरयौ

श्रीश्यामाश्याम .. श्रीवृन्दावन धाम आजु तौ जुवति तेरौ वदन * आनंद * भरयौ ..... अहा धीमी आवाज़ से , सखियाँ वार्ता कर रहे हैं आपस में ... अभी जगाना नहीं है। सुरत केली भीगी पौढाइ की   तीव्र लालसा सखी की हृदय में उछल रहा है ..... निशा अभी भी यौवना है ...   सम्मोहन की हुनर विकसित करने के अवसर आया है री ... सुवास कि मादकता अबाध स्त्रोतस्विनी जैसी निकुँज को घेर ली है ..... रूप रंगीली की वदन में आनंद उमड़ रहा है री .... निहारो न दो भुजवल्लरियों को ... अरुणिमा मिश्रित कनक प्रभा ... रोम रोम के पुलकन और   कूप से झरित रंगीली रस .... वोह हल्की सी थिरकन .... उँगलीयों के भाव भंगिमा .... आह .. जैसे नृत्य करते हुए ....   लालित्य भरे इन भुजलताएँ सब भेद खोल रही री ... अंग अंग रंग रस से भीगा , महका , चहका . चंचल ... क्या बखानूँ ?? आज तो नयन गढ़ी हुयी री ... कनक मृणाल वेष्टित नील कमल पर ...* आनंद भरयौ * री ... रति रस केली रंग भर रही है प्रिया जू की .... और प्रियतम ...